Adnan Sami On Pakistan: बॉलीवुड के सिंगर अदनान सामी अपने गानों और म्यूजिक की जगह पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दरअसल अदनान एक पाकिस्तानी थे. जो वहां के राजनीतिक मुद्दों की वजह से साल 2016 में भारतीय नागरिक बन गए. अब एक्टर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इंडिया में ही रहते हैं. इसके बाद से वो लगातार पाकिस्तान पर अपनी भड़ास निकालते रहते हैं. अब एक बार फिर सिंगर ने पाक के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी पर निशाना साधा.
फवाद चौधरी पर क्या बोले अदनान सामी?
दरअसल हाल हाल ही में रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की थी. वहीं जब उनसे पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को लेकर सवाल किया गया तो सिंगर ने कहा कि, वो तो महाने हैं, क्या कहें, लेकिन हमला चाहे पहलगाम में हो या कहीं भी हो, ऐसी हरकत करना इंसानियत तो बिल्कुल भी नहीं है. आप चाहे भारतीय हो, पाकिस्तानी हो या बांगलादेशी हो, ऐसी चीज बहुत बुरी है और इसे कोई भी बर्दाशत नहीं करेगा.
आतंकियों को पाकिस्तान से मिलता है सपोर्ट
सिंगर ने कहा कि, ‘हमारी सरकारी की जंग पाकिस्तान या उनकी आवाम से नहीं बल्कि आंतकवादियों और उन्हें सपोर्ट करने वालों से हैं. अब आतंकवादियों को कौन सपोर्ट करता है ये तो आप भी जानते हैं मैं भी जानता हूं और पाकिस्तान की आवाम को भी ये बात पता है. मेरा पाकिस्तान की आवाम से कभी कोई गिला शिकवा नहीं रहा है. हमेशा आतंकियों से रहा था और उनको जो सपोर्ट कर रहे हैं उनके साथ है.’
पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ था हमला
बता दें कि जम्मू के पहलगाम में 22 अप्रैल के दिन कुछ आंतकवादियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया था. जिसमें कई लोगों की जान गई थी. फिर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में बने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को बर्बाद कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच कई दिनों तक तनाव देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें -