भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को राहुल गांधी के निर्देश पर पाकिस्तानी शेलिंग में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा के खर्च के लिये चेक सौंपे. इस दौरान वो सभी बच्चे मौजूद रहे, जिनके माता-पिता की पाकिस्तानी गोलाबारी के समय मौत हो गई थी.
यह मदद बुधवार (30 जुलाई, 2025) को पुंछ पहुंचकर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा, IYC अध्यक्ष उदय भानु चिब, AICC सचिव मो. शाहनवाज चौधरी और जम्मू कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला की ओर से सौंपी गई.
पीड़ित बच्चों की मदद का लिया था संकल्प
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारीक कर्रा ने कहा कि जब राहुल गांधी पहलगाम हमले के बाद पुंछ दौरे पर आए थे तो पूरी जम्मू कश्मीर कांग्रेस की तरफ से हमने उनसे अनुरोध किया था कि अगर इन पीड़ित लोगों के लिए कुछ कर सकें तो हमें करना चाहिए. तभी राहुल गांधी ने इन पीड़ित बच्चों की मदद करने का संकल्प कर लिया था और फिर उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस को निर्देशित किया, जिसके पश्चात आज युवा कांग्रेस ने इन बच्चों को ये मदद उपलब्ध कराई है.
30 बच्चों की शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी
इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि जहां सरकारें मुंह मोड़ लेती हैं, वहां राहुल गांधी खड़े होते हैं. ये पुंछ के वे मासूम बच्चे हैं, जिन्होंने अपने मां-बाप को पाकिस्तान की गोलाबारी में समय से पहले खो दिया, लेकिन अब ये अकेले नहीं हैं. राहुल गांधी ने इनकी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है. आज इस संकल्प की पहली कड़ी के रूप में सहायता राशि का पहला हाथ इन बच्चों की ओर बढाया गया है. राहुल गांधी अब इन 30 बच्चों की शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी निभाएंगे.
लोगों के सुख-दु:ख में साथ खड़े राहुल गांधी: चिब
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का एक ही मकसद था, किसी भी हाल में इन तक जल्द से जल्द मदद पहुंचे. हमने हर परिवार से हाथ जोड़कर कहा कि कृपया इस मदद को स्वीकार करें. राहुल गांधी ने हमेशा दिखाया है कि वो सत्ता में रहें या न रहें, लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं और यही आज भी उन्होंने किया है.
ये भी पढ़ें:- ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब देने नहीं आए PM मोदी तो विपक्ष ने किया हंगामा, राज्यसभा में अमित शाह-खरगे में जमकर बहस
ऑपरेशन सिंदूर में जिन्होंने खोए अपने माता-पिता, राहुल गांधी ने उठाया उनकी पढ़ाई का जिम्मा, IYC ने सौंपे मदद के चेक
1