ओडिशा: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में बीजेडी पार्षद गिरफ्तार, पार्टी से निलंबित

by Carbonmedia
()

बीजू जनता दल (बीजद) के नेता और भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के पार्षद अमरेश जेना को राज्य की राजधानी में उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में रविवार (27 जुलाई, 2025) को बालासोर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि भुवनेश्वर में बीजद नेता जेना के खिलाफ लक्ष्मीसागर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 64 (2) (बलात्कार), 89 (महिला की अनुमति के बिना उसका गर्भपात कराना), 296 (अश्लील कृत्य) और 352 (आपराधिक धमकी) के अलावा पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने लक्ष्मीसागर थाने में बुधवार (23 जुलाई, 2025) को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.
गांव में जेना को किया गया गिरफ्तार
जेना अपने घर और शहर में नहीं थे और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था तो पुलिस ने एक विशेष दल का गठन किया और फरार बीजद नेता की तलाश शुरू की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष दस्ते ने बालासोर के नीलगिरि क्षेत्र में ब्रह्मपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से जेना को आखिर में गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेना नीलगिरि इलाके में जंगल के पास स्थित एक गांव में इस इरादे से रूका था कि अगर पुलिस ने छापा मारा तो वह जंगल में भाग जाएगा, लेकिन बेहद गोपनीय तरीके से अभियान चलाए जाने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए.
अमरेश जेना हुए बीजद से निलंबित
जेना की गिरफ्तारी के तुरंत बाद बीजद ने एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया, ‘भुवनेश्वर नगर निगम के पार्षद अमरेश जेना को बीजद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.’ बीजद की भुवनेश्वर इकाई के अध्यक्ष अशोक पांडा ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि जेना के निलंबन का पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने जैसे ही जेना को गिरफ्तार किया, बीजद ने तुरंत कार्रवाई की. पांडा ने कहा, ‘बीजद महिला समर्थक अपनी विचारधारा पर कायम है. जेना की गिरफ्तारी से बीजद को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. यह हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं वाली एक बड़ी पार्टी है. वह एक आरोपी है और कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा.’
5 अन्य लोग मदद करने के आरोप में हुए गिरफ्तार
पुलिस ने शनिवार (26 जुलाई, 2025) को रात में बीजद पार्षद के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. उसने शनिवार मध्यरात्रि जारी एक बयान में कहा, ‘आरोपी अमरेश जेना को शरण देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’
पुलिस ने कहा कि इन पांचों लोगों ने जेना को वाहन उपलब्ध कराया और गिरफ्तारी से बचने में उनकी मदद की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों व्यक्ति खुर्दा और जगतसिंहपुर जिलों के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं और उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
युवती ने दर्ज कराई ये शिकायत 
लक्ष्मीसागर थाने में 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पार्षद पर उससे बलात्कार करने, जबरन गर्भपात कराने, धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता (19) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह 17 वर्ष की थी, तब पार्षद ने शादी का झूठा वादा करके उसका यौन शोषण किया और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया.
ये भी पढ़ें:- AI से लैस है अडानी डिफेंस की ‘अराड’ असॉल्ट राइफल, नहीं चूक सकता टारगेट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment