भास्कर न्यूज | जालंधर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की ओर से दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 15 जुलाई तक दाखिला ले सकते हैं। ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल ignouadmission.samar th.edu.in या ignouiop.samarth.ed u .in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय मास्टर्स, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के तहत प्रवेश प्रदान करता है। स्टूडेंट्स आर्ट्स, कॉमर्स, विज्ञान, शिक्षा, प्रबंधन, सामाजिक कार्य, नर्सिंग, कानून, कृषि आदि जैसे विभिन्न विषयों में नामांकन ले सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं https://ignouiop.sam arth.edu.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआइ के माध्यम से कर सकते हैं। इग्नू 300 से अधिक कोर्स संचालित करता है। इसमें करीब 250 से अधिक ऑफलाइन तथा 43 ऑनलाइन कोर्स शामिल हैं। वहीं अगर कोई उम्मीदवार अपना आवेदन रद्द करना चाहता है, तो वह पोर्टल के माध्यम से ऐसा कर सकता है। एक बार आवेदन रद्द हो जाने पर उसे दोबारा चालू नहीं किया जा सकेगा। रिफंड से जुड़ी प्रक्रिया विश्वविद्यालय की नीति के अनुसार ही होगी। वहीं सिटी में दोआबा कॉलेज में इग्नू का रीजनल सेंटर चलाया जा रहा है। यहां विद्यार्थी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इग्नू में नामांकन के लिए अब डीईबी (डेब) आईडी अनिवार्य है। नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के पहले छात्र-छात्राओं को अपनी डेब आईडी बनाना आवश्यक है। इग्नू की वेबसाइट पर लिंक दिया गया है। उक्त लिंक पर जाकर पहले डेब आईडी बनाकर छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे। बिना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। यूजीसी का यह सख्त निर्देश है। डिस्टेंस से कोर्स करने वाले हर विद्यार्थी को यह जरूरी है। इसके लिए एक ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर आवश्यक है। डेब आईडी के लिए एबीसी (एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट) आईडी को पहले क्रिएट करना होगा। छात्र-छात्राओं की डिग्री इसी में ऑनलाइन सुरक्षित रहेगी, जिनका पहले से एबीसी आईडी है उनको इसकी जरूरत नहीं है। वहीं इग्नू जून 2025 की टर्म एंड परीक्षा 12 जून से 19 जुलाई तक आयोजित होगी। विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि इग्नू के वेबसाइट पर परीक्षा का हॉल टिकट अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने रजिस्ट्रेशन के समय बनाए गए यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगइन कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए हॉल टिकट और पहचान पत्र दोनों ही अनिवार्य होंगे।
ओडीएल कार्यक्रम में दाखिले के लिए अब 15 जुलाई तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
2