चरखी दादरी में विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां मीटिंग करते हुए आगामी रणनीति पर मंथन किया वहीं कहा कि इस बार लॉलीपॉप नहीं सीएम से ओपीएस के तहत पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आर-पार की लड़ाई लड़ आंदोलन करेंगे। सड़कों पर किया रोष प्रदर्शन
बता दे कि दादरी के रोज गार्डन में सरकारी विभागों के कर्मचारी एकजुट हुए और रोष मीटिंग का आयोजन किया। अपनी मांगों को लेकर मंथन करते हुए रणनीति तैयार की। मीटिंग के बाद कर्मचारियों ने सड़कों पर विरोध स्वरूप जुलूस निकालते हुए रोष प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपा बाद में उन्होंने लघु सचिवालय पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा। कर्मचारी नेता अर्चना व ज्ञान सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके प्रदर्शन में कई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल रहे। कर्मचारियों ने काला दिवस मनाते हुए आज काली पट्टी बांधकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। ओपीएस हमारा हक है और उसे लेने के लिए बड़े आंदोलन को लेकर भी वे तैयार हैं।
ओपीएस बहाली को लेकर दादरी में सड़कों पर उतरे कर्मचारी:शहर में किया रोष प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर किया काम
1