128 साल लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट का खेल ओलंपिक्स में वापसी करने वाला है. लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स 2028 (LA2028) की आयोजन समिति ने क्रिकेट का शेड्यूल घोषित कर दिया है. ओलंपिक खेलों की शुरुआत 14 जुलाई से होगी, लेकिन क्रिकेट के मैच उससे 2 दिन पहले ही शुरू हो चुके होंगे. ओलंपिक्स में क्रिकेट मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. मेंस और वीमेंस वर्ग के ओलंपिक मैच 12-29 जुलाई तक खेले जाएंगे. वहीं मेडल के लिए मैच 19 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे.
क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट अनुसार क्रिकेट के शेड्यूल को दो सेट में बांटा गया है. पहले सेट के मैच 12-18 जुलाई तक खेले जाएंगे, इसके मेडल मैच 19 जुलाई को खेले जाएंगे. वहीं दूसरे सेट के मैच 22-28 जुलाई तक खेले जाएंगे और इसके मेडल मैच 29 जुलाई को खेले जाएंगे, इसके एक दिन बाद ओलंपिक खेलों का समापन हो जाएगा. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मेंस टूर्नामेंट पहले होगा या वीमेंस टूर्नामेंट. क्रिकेट के मैचों से जुड़ी अधिक जानकारी इसी साल के अंतिम महीनों में उपलब्ध करवाई जाएगी.
आयोजन समिति पहले ही साफ कर चुकी है कि पुरुष और महिला स्पर्धा, प्रत्येक में कुल 6-6 टीमें भाग लेंगी. इसके लिए फेयरग्राउंड्स क्रिकेट स्टेडियम को वेन्यू के तौर पर चुना गया है, जो लॉस एंजेलिस से 48 किलोमीटर की दूरी पर है.
अभी तक यह भी साफ नहीं हो सका है कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट टीम कैसे क्वालीफाई करेंगी. 17-20 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सिंगापुर में वार्षिक कॉन्फ्रेंस होने वाली है, जहां क्वालीफिकेशन प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम रैंकिंग्स के आधार पर क्वालीफाई कर सकती हैं, लेकिन पिछले महीनों क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट को लेकर अटकलों ने भी जोर पकड़ा है. यदि वालीफाइंग टूर्नामेंट होता है तो उसमें कुछ एसोसिएट देश भी भाग ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड टूर पर आना चाहते थे विराट कोहली, खुद लिया था अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने का प्रण; लेकिन फिर…
ओलंपिक्स के लिए क्रिकेट का शेड्यूल जारी, कितनी टीमें लेंगी हिस्सा और क्या है फाइनल की तारीख? जानें सबकुछ
1
previous post