ओलंपिक में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, आ गया पूरा अपडेट; क्रिकेट फैंस हो जाएंगे हैरान

by Carbonmedia
()

एक तरफ एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर विरोध जारी है. इस मैच को रद्द किए जाने की मांग दिन प्रतिदिन तेज हो रही है. इस बीच खबर है कि ओलंपिक्स 2028 (Cricket in Olympics) में भारत-पाकिस्तान मैच हो ही नहीं सकता, ICC का एक नियम इसकी सबसे बड़ी वजह बनकर उभरा है. दरअसल द गार्जियन के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ओलंपिक्स में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया तैयार कर ली है, जिसके तहत एशिया की कोई एक ही टीम ओलंपिक्स में भाग ले पाएगी.
द गार्जियन के अनुसार ICC ने क्षेत्रीय आधार पर टीमों के क्वालीफाई करने की प्रक्रिया पर मुहर लगाई है. एशिया, ओशिआनिया, यूरोप और अफ्रीका की टॉप रैंक की टीमों को ओलंपिक्स में सीधे क्वालीफिकेशन मिल जाएगा. यदि ऐसा है तो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली 6 टीमों में चार के नाम भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और ग्रेट ब्रिटेन होंगे.
अमेरिकी महाद्वीप से यूएसए की टीम मेजबान होने के नाते क्वालीफाई करेगी, लेकिन इसे बदला जा सकता है क्योंकि ICC ने ओलंपिक सर्टिफिकेशन की रूपरेखा के तहत यूएसए क्रिकेट बोर्ड से इस्तीफा मांगा था. यूएसए क्रिकेट बोर्ड ने इसे नहीं माना तो अमेरिकी टीम का स्लॉट किसी एक कैरेबियाई देश के पास चला जाएगा. वहीं छठे और आखिरी स्थान को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है, जिसके लिए किसी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट का आयोजन भी संभव है.
नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच
इस नई प्रणाली को लागू किया जाता है तो एशिया की टॉप रैंक वाली टी20 टीम ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाएगी. भारत फिलहाल सिर्फ एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम है, वहीं पाकिस्तान आठवें स्थान पर है. ऐसे में एशिया से टीम इंडिया को ओलंपिक का टिकट मिलेगा, लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीम ओलंपिक्स में नहीं खेल पाएंगी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को भी यह नियम अच्छा नहीं लगा है, जो अभी टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर है. लेकिन ओशिआनिया से टॉप टीम अभी ऑस्ट्रेलिया है, जो रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है. जबकि क्षेत्रीय आधार पर क्वालीफिकेशन के कारण रैंकिंग में न्यूजीलैंड से नीचे पांचवें स्थान पर होते हुए भी दक्षिण अफ्रीका क्वालीफाई कर जाएगा.
यह भी पढ़ें:
गौतम गंभीर और ओवल पिच क्यूरेटर में क्यों हुई लड़ाई? भारत के बैटिंग कोच ने बताई झगड़े की वजह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment