जालंधर | नगर निगम ओल्ड जीटी रोड पर ग्रीन कॉरिडोर विकसित करेगा। इसके लिए शुक्रवार को जंगलात और स्मार्ट सिटी के साथ समझौत हो गया है। वहीं स्मार्ट सिटी ने स्वीकृत धनराशि जंगलात विभाग को ट्रांसफर कर दिया है, ताकि परियोजना का काम शुरू हो जाए। यह ग्रीन कॉरिडोर सिटी के पारिस्थितिक संतुलन, वायु गुणवत्ता और सुंदरता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सिटी के पटेल चौक से लेकर विधिपुर फाटक तक की ग्रीन बेल्ट को विकसित की जाएगी। इसके लिए निगम का काफी समय से प्रयास चल रहा था। सिटी को सुंदर बनाने के लिए इस ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण की प्लानिंग थी। इसके लिए लगभग 4.50 करोड़ से आठ किमी की ग्रीन बेल्ट पर काम होगा। इस ग्रीन बेल्ट में पौधे, प्रकाश के लिए लाइटें, सा इकिल ट्रेक और बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंच भी लगेंगे, ओपन जिम भी बनेगा। हालांकि पटेल चौक से लेकर विधिपुर फाटक तक की ग्रीन बेल्ट जंगलात विभाग की जमीन में बनी है। इसलिए स्मार्ट सिटी ने प्रोजेक्ट को डिपॉजिट वर्क में लिया है। इसमें जंगलात विभाग को बजट ट्रांसफर कर दिया है। वैसे ग्रीन बेल्ट में पटेल चौक, वर्कशाप चौक, डीएवी कॉलेज, मकसूदां मंडी और विधिपुर फाटक तक जाती है, अभी ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण है। इसलिए निगम ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाने का काम भी करेगा।
ओल्ड जीटी रोड पर ग्रीन कॉरिडोर विकसित होगा
12