जसप्रीत बुमराह को पीठ की समस्या के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। उनकी जगह आकाश दीप को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए लिया है। क्रिकेट की वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक इंफो ने दावा किया है कि सीरीज में बराबरी का मौका को देखते हुए पहले बुमराह को आखिरी टेस्ट में खिलाने फैसला किया गया था, पर मेडिकल टीम ने उनकी फिटनेस को देखते हुए आराम देने का फैसला किया। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने का है। लेकिन दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ की चोट से बचाने के लिए इस मैच में नहीं खिलाया जाएगा। उनकी जगह आकाश दीप, जो चोट से उबर चुके हैं, टीम में शामिल होंगे। सीरीज से पहले भी गया था कि बुमराह 3 मैच ही खेलेंगे
सीरीज शुरू होने से पहले ही BCCI की मेडिकल टीम, बुमराह, भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने तय किया था कि वह इंग्लैंड दौरे पर पांच में से केवल तीन टेस्ट खेलेंगे। बुमराह ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला, एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट नहीं खेला (जिसे भारत ने जीता), और फिर लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले दो टेस्ट खेले। क्यों लिया गया यह फैसला?
पहले यह तय गया कि योजना में बदलाव कर उन्हें आखिरी टेस्ट में भी खिलाया जाए। खासकर जब सीरीज को 2-2 से बराबर करने का मौका है। लेकिन ओवल की धीमी और सपाट पिच, साथ ही बुमराह के पिछले टेस्ट में भारी वर्कलोड के कारण यह फैसला लिया गया कि उन्हें आराम दिया जाए। ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह ने 33 ओवर फेंके, जो उनके करियर में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा है और पहली बार उनकी गेंदों पर 100 से ज्यादा रन बने। सीरीज के दौरान उनकी गति भी प्रभावित हुई। हेडिंग्ले में उनकी 42.7% गेंदें 140 किमी/घंटा से ऊपर थीं, जो लॉर्ड्स में 22.3% और ओल्ड ट्रैफर्ड में केवल 0.5% रह गईं। ऑस्ट्रेलिया में बुमराह ने ज्यादा गेंदबाजी की कोशिश की थी, जिससे उनकी पीठ की चोट बढ़ गई थी। ओवल की सपाट पिच और कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए BCCI ने जोखिम न लेने का फैसला किया। बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह इस सीरीज में मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से 14 विकेट लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। अकाश दीप की वापसी और अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू
अकाश दीप: चौथे टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लिए थे और भारत के लिए हीरो साबित हुए थे। वह बुमराह की जगह लेंगे। अर्शदीप सिंह: वह भी चोट से उबर चुके हैं और उन्हें इस मैच में टेस्ट कैप मिलने की संभावना है। वह अंशुल कंबोज की जगह लेंगे। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ओवल टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी:अर्शदीप डेब्यू करेंगे, आकाश की वापसी या कुलदीप को मौका; 5 सवालों में जानिए भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी-2025 आखिरी पड़ाव पर है। 31 जुलाई से 5 मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला ओवल मैदान पर जाएगा। फिलहाल, इंग्लिश टीम 2-1 की बढ़त पर है। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इसे जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगा, जबकि इंग्लिश टीम ओवल जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पूरी खबर
ओवल टेस्ट से बुमराह को दिया गया आराम:BCCI की मेडिकल टीम ने वर्कलोड को ध्यान में रखकर लिया फैसला; अकाशदीप की टीम में होगी वापसी
1