1
अमृतसर| कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की मिल धमकियों का मुद्दा मंगलवार को संसद में उठाया। केंद्र सरकार को घेरते हुए सांसद औजला ने सुरक्षा मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाया और जवाबदेही की मांग की। औजला ने कहा कि श्री दरबार साहिब को निशाना बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार उसमें राजनीति करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि मििलटरी का राजनीतिकरण किया गया।