यूपी में कैराना से समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन और सहारनपुर के एडीएम ई के बीच विवाद पर बयानबादी तेज हो गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की, जिस पर इकरा हसन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एडीएम के अभद्र व्यवहार पर उनका दर्द भी छलक उठा है. उन्होंने कहा कि ये लोग कुर्सी की ताकत का नशा करके बैठे हैं और भूल गए हैं कि ये हिन्दुस्तान हैं.
अखिलेश यादव ने इस पूरे विवाद पर कहा था कि ‘जो सांसद का सम्मान नहीं करते वो जनता का क्या करेंगे.’ सपा अध्यक्ष की इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए सपा सांसद इकरा हसन ने लिखा- ‘जो कुर्सी से ताक़त का नशा कर बैठे, औरों की इज़्ज़त को धूल समझ बैठे. वो भूल गए हैं ये हिन्दुस्तान है, यहां नारी नहीं, खुद संविधान है.’
जानें- किस बात को लेकर है पूरा विवाददरअसल ये पूरा मामला 1 जुलाई का बताया जा रहा है. इकरा हसन ने इस पूरी घटना की लिखित शिकायत भी की है. उन्होंने कहा कि एडीएम ई सहारनपुर का व्यवहार बडा़ आपत्तिजनक था. ये मामला उनके संसदीय क्षेत्र का भी नहीं है और नहीं ही वो महिला उनके क्षेत्र से थी. इकरा हसन ने कहा कि छुटमलपुर की महिला चेयरमैन है, वो बड़ी परेशान थी, वो एडीएम ई से मिलना चाहती थी. मैं भी उस समय कलेक्ट्रेट के पास थी तो उसने मुझे अपनी परेशानी के बताई. जिसके बाद उन्होंने महिला जनप्रतिनिधि की मदद करने की तैयारी की थी.
इकरा हसन ने कहा कि “मैंने खुद एडीएम ई फोन किया लेकिन, फिर मुझे बताया गया कि वो लंच करने गए हैं. साढ़े तीन बजे जब वो दफ्तर आए तो हमने उनके सामने अपनी बात रखी. उन्होंने हमें लिखित में शिकायत देने को कहा लेकिन हम बात को ऐसे ही सुलझाना चाहते थे. इसके बाद एडीएम ने महिला चेयरमैन से अभद्रता की. मेरे कहने पर भी उनका व्यवहार ऐसा ही रहा. जो मुझे आपत्तिजनक लगा.”
बता दें कि सपा सांसद ने इस मामले में एडीएम ई के व्यवहार की लिखित में शिकायत भी दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी को एक बार फिर से ट्रेनिंग देनी चाहिए ताकि उन्हें जनप्रतिनिधियों और खासतौर से महिलाओं से बात करने की ट्रेनिंग दी जाए. इकरा हसन ने कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
‘औरों की इज्जत को धूल समझ बैठे..’, ADM के अभद्र व्यवहार पर छलका सपा सांसद इकरा हसन का दर्द
1