मंडी की सांसद कंगना रनोट एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। कंगना ने मंडी के बाढ़ पीड़ितों को भूकंप से पीड़ित बता दिया, जिसके बाद उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है। कंगना ने दिल्ली में दिए एक बयान में कहा कि मंडी में भारी भूकंप आया है और इस बारे में मंत्रालयों से बात की जा रही है। शनिवार को दिल्ली में एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कंगना ने यह बात कही। वास्तव में मंडी में भूकंप नहीं, बल्कि बादल फटने की घटना हुई थी। इस गलत बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कंगना की आलोचना शुरू कर दी। इसके बाद बुंग रेलचैक गांव की निवासी नीलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नीलम ने कंगना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुसीबत की घड़ी में सुध नहीं ली- नीलम
नीलम ने कहा कि चुनाव के समय कंगना हर घर में हाथ जोड़कर वोट मांगने आईं। लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में उन्होंने एक बार भी पीड़ितों की सुध नहीं ली। दरअसल सराज क्षेत्र में 30 जून और 1 जुलाई को बादल फटने से कई लोग बेघर हो गए। घटना के 19 दिन बाद भी कई गांवों में बिजली-पानी की सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई हैं। इससे पहले भी कंगना बादल फटने की घटना पर दिए गए अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक सांसद होने के नाते उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए।
कंगना रनोट ने मंडी की बाढ़ को बताया भूकंप:बोलीं- मंत्रालयों से बात की जा रही, लोग ने कहा- बादल फटा था
0