0
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित भारत के कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फिर से फायरिंग की गई। एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। घटना के वक्त कैफे बंद था। फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ ने ली है। सरे पुलिस के अनुसार यह फायरिंग बीती रात हुई। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कैफे की इमारत को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले जुलाई में भी कैफे को निशाना बनाया गया था। हम खबर अपडेट कर रहे हैं…