UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा से पहले ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी के कपड़े उतरवाकर चेंकिंग करने की कोशिश की गई. इस घटना पर सियासत भी तेज हो गई है. मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और ऐसा करने वालों की तुलना पुलवामा की घटना के आतंकियों से कर डाली. उन्होंने कहा कि आज धर्म की राजनीति की जा रही है.
सपा नेता एसटी एसन ने कांवड यात्रा मार्ग पर दुकानों पर नेम प्लेट और उनकी चैकिंग को लेकर हुई घटना पर कहा कि उन्हें ये अधिकार किसने दिया है कि वो ढाबों पर काम करने वालों की चैकिंग करें. ऐसे लोगों और पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों इन दोनों के बीच क्या अंतर है जिन्होंने धर्म पूछकर गोली मारी थी. ये भी आतंकी हैं, आज धर्म की राजनीति की जा रही है.
चैकिंग के लिए कपड़े उतरवाने की कोशिशबता दें यूपी में कांवड़ यात्रा से पहले खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट मामले को लेकर मुजफ्फरनगर में बघरा आश्रम के संचालक यशवीर महाराज व अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता एक ढाबे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने काम करने वाले कर्मतारी से उसका नाम पूछा, जिसके बाद उसकी चैकिंग के लिए उसके कपड़े उतरवाने की कोशिश की गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
इस मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद आधा दर्जन हिन्दुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है. पुलिस जब आरोपियों के घर पहुंची तो वो सभी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से उनका पक्ष रखने को कहा है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी समेत कई मुस्लिम संगठनों ने भी इस घटना पर आपत्ति दर्ज कराई है.
UP Weather: यूपी में अगले 24 घंटों में भारी बारिश, 22 जिलों में मेघ गर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी, IMD ने दिया अलर्ट
कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने के मामले पर भड़के एसटी हसन, पहलगाम के आतंकियों से की तुलना
1