कपूरथला में एक बड़ी खबर सामने आई है। जिला बार एसोसिएशन ने जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण कमीशन के चेयरमैन राजेश भाटिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वकीलों का आरोप है कि चेयरमैन भाटिया अपनी भूमिका के विपरीत काम कर रहे हैं। वे डिफेंस काउंसिल की तरह व्यवहार कर रहे हैं और नए वकीलों को केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उपभोक्ताओं को कमीशन में अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया जा रहा है। बार एसोसिएशन के प्रधान सुखविंदर सिंह मल्ली के मुताबिक, पिछले कुछ समय से वकीलों की लगातार शिकायतें आ रही थीं। केस में कई बार बहस करने के बाद भी वकीलों को दोबारा बहस करने को कहा जाता है। लिखित बहस के बावजूद मौखिक बहस की मांग की जाती है। नए केसों में नोटिस जारी करने की बजाय चेयरमैन विपक्षी वकील की तरह व्यवहार करते हैं। वकीलों का कहना है कि इस व्यवहार से केस लंबे समय तक लटके रहते हैं और उपभोक्ताओं को उनका वाजिब मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। इससे कमीशन का मूल उद्देश्य ही विफल हो रहा है। वकीलों ने चैयरमैन की बदली तक कोर्ट में न जाने का फैसला किया है।
कपूरथला उपभोक्ता आयोग चेयरमैन के व्यवहार से वकील नाराज:कोर्ट का बहिष्कार करने का फैसला, न्याय में देरी का आरोप लगाया
13