कपूरथला का युवक कोलंबिया से फंस गया है। सुल्तानपुर लोधी के बाजा गांव का 25 वर्षीय बलविंदर सिंह अमेरिका जाने के लिए ट्रैवल एजेंटों के जाल में फंस गया। एजेंटों ने उसे और 4 अन्य युवकों को कोलंबिया के डंकर के हवाले कर दिया। डंकरों ने इन युवकों को करीब 5 महीने तक बंधक बनाकर रखा। परिवार के मुताबिक, इस दौरान 3 युवकों की यातनाएं देकर हत्या कर दी गई। इन हत्याओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। बलविंदर पर भी गोली चलाने का आदेश था, लेकिन वह भागने में सफल रहा। उसने 600 किलोमीटर की दूरी तय करके एक शहर में पहुंचकर परिवार से संपर्क किया। भारतीय दूतावास से सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास शुरू
परिवार ने तुरंत कनाडा में मौजूद राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मदद मांगी। सीचेवाल ने विदेश मंत्रालय और कोलंबिया स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर बलविंदर की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। बलविंदर दो बहनों का इकलौता भाई है और उसके पिता बीमार हैं। परिवार ने अमेरिका भेजने के लिए एजेंटों को पैसे देने के वास्ते अपनी जमीन औने-पौने दाम में बेची और घर भी बिकवा दिया। लेकिन बलविंदर अमेरिका नहीं पहुंच पाया और परिवार की सारी जमा-पूंजी भी चली गई।
कपूरथला का युवक कोलंबिया में फंसा:अमेरिका जाने के लिए एजेंटों के झांसे में आया, परिवार ने सांसद सीचेवाल से मदद मांगी
3