कपूरथला जिले की मॉडर्न जेल में तलाशी अभियान के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई है। जेल में जब वार्डन ने हवालातियों की तलाशी ली, तो एक हवालाती से मोबाइल बरामद हुआ। इसके बाद कुछ हवालातियों ने एकजुट होकर वार्डन के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैरकों की चेकिंग दौरान मिला फोन जानकारी के अनुसार जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट बलदेव सिंह ने बताया कि बीती शाम को बैरकों की चेकिंग के दौरान हवालाती साजन सिंह की तलाशी में मोबाइल फोन सहित प्रतिबंधित वस्तुएं मिली। इसके बाद कुछ हवालातियों ने इकट्ठे होकर वार्डन अंग्रेज सिंह और वार्डन बलजीत सिंह से बरामद हुआ मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने वार्डन अंग्रेज सिंह की वर्दी भी फाड़ दी। सहायक सुपरिंटेंडेंट ने दी शिकायत घटना के संबंध में जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली में 5 हवालातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। थाना कोतवाली के एसएचओ हरिंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी एएसआई लखविंदर सिंह के अनुसार आरोपी हवालातियों में साजन सिंह (मुक्तसर), कमलजीत सिंह (बठिंडा), अमरीक सिंह (मुक्तसर), जगप्रीत सिंह (तरनतारण) और गुरविंदर सिंह (नकोदर, जालंधर) शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कपूरथला की मॉडर्न जेल में हवालातियों का हंगामा:वार्डन की वर्दी फाड़ी, मोबाइल छीनने की कोशिश, 5 पर FIR दर्ज
1