कपूरथला मॉडर्न जेल में चार्जर लगाने को लेकर दो गुटों में हुई झड़प का मामला सामने आया है। हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी राजिंदर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 8 हवालातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना 28 जून की रात करीब 11:45 बजे की है। राजिंदर सिंह बैरक 2/10 में एलसीडी देख रहा था। इसी दौरान हवालाती परमवीर उर्फ रिंका ने चार्जर लगाने की बात कही। राजिंदर के मना करने पर दोनों में बहस हुई। फिर हरजीत सिंह उर्फ हैप्पी, नरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, हरजाप सिंह, लखबीर सिंह और लवप्रीत सिंह उर्फ लब्भा ने राजिंदर सिंह की पिटाई कर दी। थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि राजिंदर सिंह की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरे गुट के दो घायल कैदी मनजिंदर सिंह और तेजवीर सिंह अमृतसर में इलाज करा रहे हैं। उनके बयान अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपूरथला जेल में चार्जर को लेकर कैदियों में झड़प:8 हवालातियों पर FIR, हत्या के आरोपी कैदी ने की शिकायत
1