पंजाब के कपूरथला जिले के थाना ढिलवां पुलिस ने ब्यास पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को 899 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ब्यास पुल के पास पुलिस की नाकाबंदी थाना ढिलवां के एसएचओ दलविंदर बीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ब्यास पुल के पास नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान अमृतसर की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। कार में तीन युवक सवार थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। कार रुकते ही पुलिस ने तीनों युवकों को नीचे उतरने के लिए कहा। आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी पूछताछ में उन्होंने अपना नाम धारु पुत्र हंसराज हिमाचल प्रदेश, मेजर सिंह फिरोजपुर और सामीर चंडीगढ़ बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 899 ग्राम हेरोइन बरामद की। एसएचओ दलविंदर बीर सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे इतनी मात्रा में नशीला पदार्थ कहां से लाए थे और किसे देने जा रहे थे।
कपूरथला पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़े तीन नशा तस्कर:अमृतसर से कार में सवार होकर लौट रहे थे, हेरोइन बरामद
1