कपूरथला में रविवार को एडीसी नवनीत बल ने ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब (HRPC) की ‘एक पौधा माँ के नाम’ मुहिम में हिस्सा लिया। उन्होंने पौधारोपण करते हुए कहा कि मां के नाम पर लगाया गया पौधा परिवार का हिस्सा बन जाता है। एडीसी ने कहा कि जैसे नवजात शिशु के आने से घर में खुशियां आती हैं, वैसे ही मां के नाम पर लगाए पौधे को परिवार का सदस्य मानकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने HRPC की टीम की सराहना की, जो न सिर्फ अधिकारियों से पौधे लगवाती है बल्कि उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाती है। दो बार सीएम योगशाला लगती है एडीसी ने नगर निगम की सीमा में इस पार्क को अनूठा बताया। यहां औषधीय गुणों वाले पौधे लगे हैं। सहजन के पौधों की विशेष तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ये मल्टीविटामिन की तरह काम करते हैं। पार्क में रोज दो बार सीएम योगशाला भी लगती है, जिससे कई महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। बुके देकर किया एडीसी का स्वागत कार्यक्रम में संस्था के प्रधान सुकेत गुप्ता एडवोकेट और अनीता गुप्ता ने बुके देकर एडीसी का स्वागत किया। संस्था के सरपरस्त बी.एन. गुप्ता और जोगिंदर अरोड़ा ने एडीसी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महिला विंग की सदस्याएं और कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें सुशील शर्मा, रंजू कौर, ज्योति, रुचि गुप्ता, कृशांगी अग्रवाल समेत कई लोग शामिल थे।
कपूरथला में एडीसी ने किया पौधारोपण:बोलीं-मां के नाम लगाया पौधा बनता है परिवार का सदस्य, इसकी देखभाल जरूरी
3