पंजाब के कपूरथला में रामपुर जगीर बस्ती में नशे की लत ने एक और परिवार को उजाड़ दिया। 24 वर्षीय युवक आकाशदीप की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उसने किसी गलत पदार्थ का इंजेक्शन लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह एक महीने के भीतर इसी बस्ती में नशे से हुई दूसरी मौत है। आकाशदीप के पिता बग्गा सिंह ने कहा- उनका बेटा कुछ समय पहले नशा मुक्ति केंद्र से घर लौटा था और उसने नशा छोड़ दिया था। लेकिन बीती रात न जाने किस तरह वह दोबारा नशे के संपर्क में आ गया। उन्होंने आशंका जताई कि किसी ने उसे गलत तरीके से नशे का इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस कर रही जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार डल्ला साहिब पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव तोती के पास एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान रामपुर जगीर बस्ती निवासी आकाशदीप के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौत नशे की ओवरडोज से हुई या किसी अन्य कारण से। गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह, मृतक की मां रीना देवी और ग्रामीण कुलविंदर सिंह ने बताया कि इलाके में नशे की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में नशा तस्कर बेखौफ होकर युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि और नौजवान इस जाल में न फंसे।
कपूरथला में ओवरडोज से 24 वर्षीय नौजवान की मौत:इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी हालत, कुछ देर बाद दम तोड़ा; एक माह में दूसरी मौत
1