पंजाब सरकार ने नागरिकों को सुविधाजनक और पारदर्शी सेवाएं देने की नई पहल की है। कपूरथला जिले में ट्रांसपोर्ट और राजस्व विभाग की 32 सेवाएं अब सेवाकेंद्रों और डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध होगी। डीड का ड्राफ्ट तैयार करना शामिल डीसी अमित कुमार पंचाल ने बताया कि नागरिक 1076 नंबर पर कॉल कर घर बैठे इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। राजस्व विभाग की 5 प्रमुख सेवाओं में डीड रजिस्ट्रेशन और डीड का ड्राफ्ट तैयार करना शामिल है। इसके अलावा स्टांप ड्यूटी का भुगतान और इंतकाल के लिए आवेदन भी किया जा सकता है। डिजिटल रूप से फर्द सुविधा उपलब्ध फर्द बदर के लिए आवेदन और डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित फर्द की सुविधा भी उपलब्ध होगी। ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी 27 सेवाएं सुविधा केंद्रों पर मिलेगी। डीसी ने जिलावासियों से इन आधुनिक सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
कपूरथला में घर बैठे मिलेगी 32 सरकारी सेवाएं:पंजाब सरकार की नई पहल, 1076 पर कॉल कर ले सकेंगे जानकारी
1