कपूरथला में 20 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। अमृतसर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। घटना ढिलवां थाना क्षेत्र के गांव बुताला की है। पीड़िता की मां आशा रानी ने पुलिस को बताया कि गांव का ही रहने वाला आकाश उनकी बेटी को आते-जाते छेड़ता था। इससे परेशान होकर 8 जुलाई को युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टियां होने पर उसे पहले सिविल अस्पताल कपूरथला ले जाया गया। इलाज के दौरान युवती की मौत हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की मां की शिकायत पर ढिलवां थाना पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एसएचओ दलविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने पर न्यायाधीश ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कपूरथला में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने खाया जहर:इलाज के दौरान मौत, युवक गिरफ्तार; मां बोली-बेटी को आते-जाते छेड़ता था
3