कपूरथला के थाना ढिलवां की पुलिस ने शुक्रवार को दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रमुख दलविंदर बीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम हाईटेक नाके पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तलाशी में अफीम और ड्रग मनी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने देर शाम को अमृतसर की तरफ से आ रही एक कार को रोका। गाड़ी में दो युवक सवार थे। कार से उतरते समय एक युवक ने अपनी पैंट की जेब से एक लिफाफा निकालकर सड़क किनारे फेंक दिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम सागर बताया। दूसरे युवक ने अपनी पहचान होशियारपुर के रहने वाले मुकेश के रूप में हुई है। तलाशी में दोनों के पास से 260 ग्राम अफीम और 1 लाख 40 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी जब्त कर लिया गया है। थाना ढिलवां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कपूरथला में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:कार से उतरते समय फेंका लिफाफा, अफीम और 1.40 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद
9