कपूरथला में भाइयों से विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। डोगरावाल गांव में एक ट्रैवल एजेंट ने दोनों भाइयों को ठगा है। पीड़ित गुरमीत सिंह ने बताया कि 7 से 8 महीने पहले उनकी मुलाकात ट्रैवल एजेंट जसवीर सिंह से हुई थी। जसवीर गांव मंडी छन्ना फत्तूढींगा का रहने वाला है। एजेंट ने गुरमीत को स्पेन और उनके भाई को कनाडा भेजने का वादा किया था। जसवीर ने डॉक्यूमेंट के नाम पर अलग-अलग समय में दोनों भाइयों से रुपए ले लिए। इसके बाद न तो उसने भाइयों को विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। थाना सुभानपुर के एसएचओ अमनदीप कुमार ने आज मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कपूरथला में दो भाइयों से 12 लाख ठगे:स्पेन और कनाडा जाना चाहते थे, एजेंट ने डॉक्यूमेंट के नाम पर कैश हड़पा
5