कपूरथला में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। दो अलग-अलग परिवारों से कुल 37.63 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने मां-बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले मामले में गांव मुद्दोवाल की कुलविंदर कौर ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि नवांशहर के हरविंदर सिंह और उनकी मां कुलविंदर कौर ने उनके बेटे सिमरनजीत सिंह को इंग्लैंड भेजने का वादा किया था। इसके लिए पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के साथ 10.75 लाख रुपए लिए। लेकिन न तो बेटे को विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। थाना सुभानपुर में मां-बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इंग्लैंड भेजने का दिया झांसा दूसरे मामले में गांव भलोवाल के मोहनलाल ने शिकायत की। होशियारपुर के बलवीर पाल और मोहाली के मनदीप सिंह ने उनके बेटे मुल्खराज को इंग्लैंड भेजने का झांसा दिया। पीड़ित ने दस्तावेजों के साथ कुल 26.88 लाख रुपए दिए। आरोपियों ने न तो युवक को विदेश भेजा और न ही रुपए वापस किए। थाना सिटी फगवाड़ा में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना सुभानपुर के एसएचओ अमनदीप और थाना सिटी फगवाड़ा की एसएचओ उषा रानी ने मामलों की पुष्टि की है।
कपूरथला में दो युवकों से 37.63 लाख की ठगी:इंग्लैंड भेजने का दिया झांसा, पैसे लौटाने से इनकार; मां-बेटे समेत चार पर FIR
1