कपूरथला में आज नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया गया। इस वर्ष का थीम ‘नशों की कड़ी तोड़ें और संगठित अपराधों को रोकें’ रखा गया। आजाद भगत सिंह विरासत मंच अमृतसर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई। नाटकों में दिखाया गया कि नशे की लत कैसे जिंदगी और परिवारों को बर्बाद कर रही है। साइंस सिटी के निदेशक डॉ. राजेश ग्रोवर ने कहा कि नशे से न सिर्फ व्यक्ति बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ आम लोगों को भी नशे के खिलाफ आगे आना होगा। साइंस सिटी के विज्ञान डॉ. मंजेश सोइन ने माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को सुरक्षित और सहयोगी माहौल दें। इस वर्ष का थीम नशे की लत के मूल कारणों को समझने और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा तथा सहायता प्रणालियों के जरिए सुरक्षित समाज बनाने पर केंद्रित है।
कपूरथला में नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक:कलाकारों ने दिखाया कैसे नशा तबाह कर रहा परिवार, युवाओं को किया जागरूक
5