कपूरथला में एक युवक ने अपनी पत्नी द्वारा धोखा दिए जाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसने 28 लाख रुपए खर्च करके पत्नी को कनाडा भेजा था। मृतक की पहचान लवजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी हरमनप्रीत कौर, सास सुरजीत कौर और ससुर बलदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बेगोवाल थाना में तैनात जांच अधिकारी ASI अरविंदरजीत सिंह ने बताया कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कपूरथला निवासी परमजीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके बेटे लवजीत सिंह का विवाह 23 जनवरी 2020 को हरमनप्रीत कौर के साथ हुआ था। शादी का पूरा खर्चा उनके परिवार ने किया था। शादी के बाद बहू हरमनप्रीत कौर को स्टडी के लिए विदेश कनाडा 28 लाख रुपए खर्च कर भेजा गया। इसमें कालेज की फीस व रहने का खर्चा शामिल था। कुछ रुपए उसे विदेश जाने समय नकद दिए गए थे। परमजीत कौर ने बताया कि पुत्र वधू ने विदेश जाने के बाद उस समय तक उनके बेटे से संपर्क रखा, जब तक उसे वर्क परमिट नहीं मिला था। क्योंकि उसकी पढ़ाई व रहने का सारा खर्चा उनके द्वारा भेजा जाता था। जब उसे वर्क परमिट मिला तो बहू ने बेटे लवजीत को फोन करके कहा कि वह उसे न तो कनाडा बुलाएगी और न ही कोई रिश्ता रखेगी। इसके बाद उसका बेटा दिमागी तौर पर परेशान रहने लग पड़ा। परमजीत कौर ने बताया कि 30 अगस्त की शाम उनके बेटे लवजीत सिंह ने किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने पत्नी हरमनप्रीत कौर, ससुर बलदीप सिंह व सास सुरजीत कौर से तंग आकर आत्महत्या की है। बेगोवाल पुलिस ने मृतक की माता के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। ASI अरविंदरजीत सिंह ने बताया कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कपूरथला में पत्नी का धोखा, युवक ने किया सुसाइड:28 लाख रुपए खर्च कर भेजा था विदेश; वर्क परमिट मिलते ही रिश्ता तोड़ा
8