कपूरथला में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से बाइक और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। घटना थाना ढिलवां के पेट्रोल पंप की है। मामले में आज दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित परमजीत सिंह जीओं पंप हंबोवाल में सेल्समैन के रूप में काम करता हैं। 29 जून को रात करीब 9:15 बजे वह अपनी बाइक पीबी 2 एफए 3647 पर सवार होकर पंप से ढिलवां लौट रहे थे। हरी सिंह के खुह ढिलवां के पास खेतों से दो युवक अचानक सड़क पर आए और उन्हें रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने उनका रेडमी नोट 10 मोबाइल और बाइक छीनकर संगरावां की तरफ फरार हो गए। थाना ढिलवां के एसएचओ दविंदबीर सिंह के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि लूट की इस वारदात को बामूवाल थाना सुभानपुर के रहने वाले मनमोहित सिंह उर्फ मन्नू और जोबनप्रीत सिंह ने अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपूरथला में पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट:बाइक से जा रहा था, 2 बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल और गाड़ी छीनी
1