कपूरथला में फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि 9 जुलाई की रात को परमजीत सिंह पर दो बाइक सवारों ने जानलेवा हमला किया था। घटना फगवाड़ा के भखरियाना गांव की है। मामले में मनजीत सिंह की शिकायत पर थाना रावलपिंडी में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। डीएसपी भारत भूषण की टीम ने तकनीकी सेल की मदद से 110 किलोमीटर के दायरे में लगे कैमरों की फुटेज की जांच कर आरोपियों का पता लगाया। पुलिस ने तरनतारन के दमनप्रीत सिंह, अमृतसर के परमिंदर सिंह उर्फ राजा, गुरजीत सिंह उर्फ जीता और मालक सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 32 बोर की पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक हीरो स्प्लेंडर बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड हासिल किया है। एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की संभावना है।
कपूरथला में फायरिंग करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार:पिस्तौल और कारतूस बरामद, युवक पर बाइक सवारों ने किया था हमला
1