4
कपूरथला में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। घटना कस्बा नडाला की है। पीड़ित परिवार अमृतसर में रिश्तेदार के घर गया था। वापस लौटने पर घर के ताले टूटे मिले। पीड़ित रणजीत सिंह ने बताया कि चोर 25 जून को वारदात को अंजाम दिया। चोर रसोई की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने अलमारियों में रखा सामान बिखेर दिया। चोर दो सोने की चेन, तीन अंगूठियां (15 ग्राम), एक सोने की मुंदरी और 4 सोने की बालियां (14 ग्राम) चुरा ले गए। इसके अलावा 10,000 रुपए की नकदी भी ले गए। थाना सुभानपुर के एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच अधिकारी एएसआई दलजीत सिंह घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं।