कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन ने पहले से ही SDRF की टीमों को अलर्ट पर रख दिया था। आज यानी गुरुवार को इंस्पेक्टर दीपक के नेतृत्व में SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। टीमें नावों के जरिए प्रभावित इलाकों तक पहुंच रही हैं। वे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन भी दिया जा रहा है। पशुओं के लिए चारा और पीने का पानी भी पहुंचाया जा रहा है। डीसी अमित कुमार पंचाल ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग जल्द से जल्द राहत शिविरों में पहुंचें। इससे जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। SDRF की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
कपूरथला में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, गांव डूबे:SDRF नावों से राहत सामग्री लेकर पहुंची, लोगों को सुरक्षित जगह पर किया जा रहा शिफ्ट
1
previous post