कपूरथला पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 80 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करने में जुटी है। सीआईए स्टाफ के एएसआई केवल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव लक्खन कलां मोड़ पर एक महिला को पकड़ा। महिला की पहचान मीको के रूप में हुई। वह गांव लक्खन खोले की रहने वाली है। उसके पास से 40 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आल्टो कार से हेरोइन बरामद दूसरी कार्रवाई में थाना सुभानपुर पुलिस ने सुभानपुर चौक पर एक आल्टो कार को रोका। कार में सवार जालंधर के रहने वाले वरिंदर सिंह उर्फ मंगली और उसके साथी रविपाल से काला बकरा के पास से भी 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना सुभानपुर के एसएचओ अमनदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कपूरथला में महिला समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार:आल्टो कार से हेरोइन बरामद, दो अलग मामलों में कार्रवाई
5