कपूरथला में सोमवार को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांव झल ठीकरीवाल के रहने वाले हंसपाल सिंह पुत्र जसबीर सिंह के रूप में हुई है। देर रात परिजन हंसपाल को बेहोश अवस्था में एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल कपूरथला के आपातकालीन कक्ष में लेकर आए। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मोइन मोहम्मद ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। नशे की ओवरडोज से मौत थाना कोतवाली के एएसआई मनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें 112 नंबर पर घटना की सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। प्रारंभिक जांच में नशे की ओवरडोज से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस कर रही जांच डीएसपी सब डिवीजन दीपकरण ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गांव मुश्कवेद के पास एक एएसआई के बेटे का शव भी संदिग्ध हालात में मिला था। उस मामले में भी नशे की ओवरडोज की आशंका जताई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
कपूरथला में युवक की मौत:बेहोश होने पर अस्पताल लेकर गए परिजन, एएसआई बोले-नशे की ओवरडोज से घटना की आशंका
3