कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी उपमंडल के गांव डडविंडी बस स्टॉप पर एक्सीडेंट में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। 80 वर्षीय कृष्ण कौर बस में चढ़ते समय फिसलकर गिर गईं और बस का टायर उनके पैर पर से गुजर गया। हादसे में उनके पैर की हड्डी टूट गई। घायल महिला को तुरंत सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कृष्ण कौर स्वर्ण सिंह की पत्नी थीं और वर्तमान में गांव मोठांवाल में रहती थीं। वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए कपूरथला के गांव बूटां जा रही थीं। ड्राइवर तथा कंडक्टर की लापरवाही हादसा डडविंडी बस स्टैंड पर बस में चढ़ते समय अचानक उनका पैर फिसल गया। गिरते ही इनके पैर से बस का टायर उतर गया। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मृतका के परिवार वाले बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कृष्ण कौर पूरी तरह स्वस्थ थीं और ड्राइवर तथा कंडक्टर की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ सोनामदीप कौर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के बयान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कपूरथला में राखी बांधने जा रही बुजुर्ग महिला की मौत:बस में चढ़ते समय फिसली, टायर पैर पर चढ़ा; ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
4