कपूरथला में एक रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में चोरी हुई है। चोर तीसरी मंजिल का दरवाजा तोड़कर शोरूम में घुसे। यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना कस्बा बेगोवाल की है। 7-कलर्स गारमेंट्स एंड क्लॉथिंग के मालिक रणजीत सिंह ने बताया कि 23 मई की रात को वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर अमृतसर चले गए थे। अगली सुबह जब शोरूम खोला तो कपड़े बिखरे हुए थे और कैश बॉक्स खुला मिला। नकाबपोश चोरों ने तीनों मंजिलों के दरवाजे तोड़े और शर्ट, पैंट, पजामे, लेडीज सूट, लूजसूट और बच्चों के कपड़े चुरा लिए। इसके अलावा गल्ले में रखी नकदी और जरूरी दस्तावेज भी ले गए। थाना बेगोवाल पुलिस ने चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी एएसआई बख्शीश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।
कपूरथला में रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में चोरी:तीसरी मंजिल से दरवाजा तोड़कर घुसे चोर, कैश और कपड़े लेकर भागे
8
previous post