कपूरथला में आज केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश भर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री में आयोजित मेले में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की। उन्होंने रेलवे, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों में चयनित 68 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश के 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों में कुल 51,000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भारत आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ रहा है। इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां मिलना इसका प्रमाण है। बिहार से बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिलने पर मंत्री ने कहा कि अब देश में पर्ची और खर्ची का दौर खत्म हो गया है। युवाओं को केवल योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। एसवाईएल मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने इस मुद्दे के समाधान के प्रति आशावादी होने की बात कही।
कपूरथला में रोजगार मेला:केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, बोले- योग्यता के आधार पर हो रही भर्तियां
4