कपूरथला के फगवाड़ा सबडिवीजन के पलाही गेट क्षेत्र में बीती रात शिवसेना के पूर्व नेता कुलजीत बसरा के घर पर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना के वक्त घर में मौजूद दो युवक किसी तरह अंदर छिपकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। कुलजीत बसरा ने पुलिस को बताया कि रात में उनकी मोबाइल पर पलाही गेट निवासी आतिश उर्फ धोडा के साथ बहस हुई थी। कुछ ही मिनटों बाद आतिश, राहुल खान और 3-4 अन्य अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचे। इन लोगों ने घर पर फायरिंग शुरू कर दी। घटना के समय कुलजीत घर के प्रथम तल पर थे। उनके दो दोस्त अभी सेठी और रोहित ने घर के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई। शोर मचने पर हमलावर फरार हो गए। मामले की जांच कर रही पुलिस सूचना मिलते ही थाना सिटी की एसएचओ ऊषा रानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने आतिश उर्फ धोडा, राहुल खान और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
कपूरथला में शिवसेना के पूर्व नेता के घर पर फायरिंग:मोबाइल पर बहस के बाद चलाई गोलियां, 2 दोस्तों ने छिपकर बचाई जान
2