कपूरथला में बुधवार सुबह सड़क पर घूम रहे पशु से टकराकर स्कूल बच्चों से भरा ऑटो पलट गया। हादसे में 8 छात्र घायल हो गए हैं। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना बिशनपुर के पास हुई। जहां एक ऑटो 15 छात्रों लेकर केंद्रीय विद्यालय जा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सामने से अचानक एक बेसहारा पशु आ गया और ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया और वह पशु से टकराने के बाद पलट गई। स्थानीय लोगों ने सभी घायल छात्रों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। 4 छात्रों को गंभीर चोटें सिविल अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर आशीष पाल ने बताया कि सभी घायल छात्रों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। 4 छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। उनके सीटी स्कैन और एक्स-रे कराए जा रहे हैं। बाकी 4 छात्रों का इलाज जारी है।
कपूरथला में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा:बेसहारा पशु से टकराने के बाद हुआ हादसा, 8 छात्र घायल, 15 सवार थे
2