कपूरथला में आज एक युवक का शव मिला है। शव के पास एक सिरिंज भी मिली है, जिससे नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान नवां पिंड भट्ठे गांव के 18 वर्षीय लवप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और गांव में खुलेआम बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगाने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा- डीएसपी
मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने उनके बेटे को जबरदस्ती नशे का इंजेक्शन लगाया है। उन्होंने नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी सब डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवक को नशीला पदार्थ कहां से मिला। पुलिस ने देर शाम शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता जताई है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कपूरथला में 18 वर्षीय युवक का शव मिला:पास में मिली नशे की सिरिंज, ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, बोले- खुलेआम बिक रहा नशा
1
previous post