पंजाब के जालंधर और कपूरथला में बढ़ा का कहर देखने को मिल रहा है। कपूरथला के सुलतानपुर लोधी, मंड सहित अन्य इलाकों में ब्यास जरिया का पानी घुस गया, जिससे किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। वहीं, जालंधर के लोहियां खास और आसपास का एरिया प्रभावित हुआ है। जहां पर कई खेतों में पानी घुस गया है। वहीं, मंगलवार को हुई बारिश के बाद जालंधर के सबसे पुराने मोदीया मोहल्ले में एक पुराने मकान की बिल्डिंग गिर गई। वहीं, कपूरथला में मंगलवार को धुस्सी बांध के अंदर का एडवांस बांध टूट गया। इससे आसपास के 36 गांवों में बाढ़ आ गई। साथ ही 36 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई। सुल्तानपुर लोधी में हुई इस घटना का एक मार्मिक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें किसान रोता बिलखता हुआ नजर आ रहा था। वहीं, आज यानी बुधवार को सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इससे सुल्तानपुर लोधी के मंड इलाकों में एडवांस बांध और 66 हजार एकड़ में लगी धान की फसल को नुकसान हुआ है। कपूरथला में बाढ़ के पानी से एक युवक का शव भी बरामद किया गया। देखें दस तस्वीरों के जरिए जालंधर और कपूरथला में बढ़ा से आई तबाही का मंजर। देखें कपूरथला, सुलतानपुर और जालंधर में हुई तबाही की तस्वीरें – सुलतानपुर लोधी में बाढ़ के दौरान पानी से युवक का शव बरामद हुआ – एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करती हुईं – कपूरथला में आई बाढ़ के बाद वाहनों के सेफ जगह पर लेकर जा रहे किसान – सुलतानपुर लोधी में आई बाढ़ के बाद नाव लेकर जाता किसान – आप सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे – सुलतानपुर लोधी एरिया में आई बाढ़ के बाद घरों के बाहर भरा पानी – बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए पहुंचे एसएसपी – सुलतानपुर लोधी में हुए जल भराव के बाद कच्ची सड़कों पर पानी भरा – जालंधर में मंगलवार को आई बारिश के बाद मकान गिरा – मंगलवार को कपूरथला क्षेत्र से रेस्क्यू किए गए लोग
कपूरथला-सुलतानपुर लोधी में बाढ़ से तबाही की तस्वीरें:हजारों एकड़ जमीन बाढ़ की चपेट में, SDRF की टीम को युवक का शव मिला
7