कप्तान के तौर पर डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज? देखें वियान मुल्डर के साथ लिस्ट में कौन-कौन शामिल

by Carbonmedia
()

Highest Score in Test Captaincy Debut Inning: वियान मुल्डर का नाम क्रिकेट जगत में छा गया है, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 367 रनों का विशाल स्कोर बना डाला है. वो ब्रायन लारा के 400 रनों (Brian Lara 400 Runs) का रिकॉर्ड तोड़ने से वंचित रह गए हैं. दरअसल मुल्डर इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी वियान मुल्डर ही कर रहे थे और वो बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में जो रूट और शिवनारायन चंद्रपॉल जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा रन
वियान मुल्डर बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं. वो 300 ही नहीं बल्कि बतौर कप्तान पहली टेस्ट पारी में 250 रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं. उनके बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग हैं, जिन्होंने 1968 में भारत के खिलाफ 239 रनों की पारी खेली थी. शिवनारायन चंद्रपॉल, क्लेम हिल और जो रूट भी बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं.

वियान मुल्डर – 367 रन (बनाम जिम्बाब्वे)
ग्राहम डाउलिंग – 239 रन (बनाम भारत)
शिवनारायन चंद्रपॉल – 203 रन (बनाम दक्षिण अफ्रीका)
क्लेम हिल – 191 रन (बनाम दक्षिण अफ्रीका)
जो रूट – 190 रन (बनाम दक्षिण अफ्रीका) 

वियान मुल्डर ऐसे सिर्फ तीसरे दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर भी बन गए हैं, जिन्होंने अपने कप्तानी डेब्यू में शतक लगाया था. उनसे पहले हर्बी टेलर ने 1913 में 109 रन बनाए थे. वहीं 1955 में जैकी मैकग्लू ने 104 रन बनाए थे. अब वियान मुल्डर ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं. दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे दूसरे टेस्ट मैच पर नजर डालें तो अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 626 रनों पर घोषित की थी.
यह भी पढ़ें:
विदेशी लीग में कैसे खेल लेते हैं कुछ भारतीय खिलाड़ी? इसे लेकर क्या है BCCI का नियम? जानें सबकुछ
वियान मुल्डर ने जानबूझकर नहीं तोड़ा ब्रायन लारा के 400 का रिकॉर्ड? नाबाद 367 रन पर घोषित की पारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment