Shubman Gill and Gautam Gambhir Dispute: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इन चार मैचों में भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया. अब इसे लेकर भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि टीम चुनने का अधिकार कप्तान का होता है, हेड कोच या किसी और का इसमें दखल नहीं होना चाहिए. गावस्कर ने ये भी कहा कि टीम में सबकुछ सही दिखाने के लिए ऐसा किया जाता है.
कुलदीप यादव को कौन नहीं लेना चाहता?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा कि ‘हो सकता है कि शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर को नहीं लेना चाहते थे, बल्कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहते थे. आखिरकार यह कप्तान की टीम होती है’. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को कुलदीप यादव 2018 में सीमित ओवरों के खेल में तीन गेंद में दो बार आउट कर चुके हैं, फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं लिया जा रहा.
सुनील गावस्कर का मानना है कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए. गावस्कर ने कहा कि लोग गिल के बारे में और उसकी कप्तानी के बारे में बात करेंगे, इसलिए उसे टीम में वो खिलाड़ी मिलना चाहिए, जो वो चाहता है. गावस्कर ने आगे बताया कि हमारे पास तो कोच नहीं होते थे, सिर्फ पूर्व खिलाड़ी, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर ही हुआ करते थे, हम बस उनसे ही समय मिलने पर बात करते थे.
सुनील गावस्कर ने बताया सच
सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम में आंतरिक मतेभदों को छुपाने की कोशिश की जाती है और ये बताया जाता है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक है. गावस्कर ने कहा कि मुझे पता है कि टीम के अंदर की ये बातें सामने नहीं आती हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना कप्तान की जिम्मेदारी होती है.
यह भी पढ़ें
IND vs ENG 4th Test: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा चौथा टेस्ट, आज किसका साथ देगा मौसम; पिच का कैसा रहेगा बर्ताव? जानिए
कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच चल रही तकरार? सुनील गावस्कर ने ये क्या कह दिया
2