कबीर बेदी ने क्यों नहीं की थी बेटी पूजा संग तीन साल तक बात? एक्टर ने किया खुलासा, बोले- ‘उसने कुछ ऐसे काम किए…’

by Carbonmedia
()

 दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी ने भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. हालांकि उनका करियर ज्यादा नहीं चल पाया. वहीं कबीर बेदी ने एक बार तीन साल तक अपनी बेटी पूजा संग बात नहीं की थी.मीडिया रिपोर्ट्स में बाप-बेटी के बीच अनबन की वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया जाता रहा है. हालांकि ना कभी कबीर और ना ही पूजा ने इस बारे में बात की थी. लेकिन अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेता ने पहली बार अपनी बेटी पूजा संग तीन साल तक बात ना करने की वजह का खुलासा किया है साथ ही ये भी कहा है कि अब सब ठीक हो गया है और उनके बीद काफी गहरा बॉन्ड है.
क्यों कबीर बेदी ने बेटी पूजा बेटी संग तीन साल तक नहीं की थी बात? दरअसल सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर कबीर बेदी से उनकी बेटी पूजा बेदी संग उनके मनमुटाव को लेकर सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में दिग्गज अभिनेता ने कहा, “हर रिश्ते में कभी न कभी प्रॉब्लम्स आती हैं. मैं उन कारणों को दोबारा नहीं दोहराना चाहता. हालांकि, कुछ गलतफहमियां ज़रूर थीं. उसने कुछ ऐसे काम किए जिनसे मैं परेशान हो गया, और मैंने भी कुछ ऐसे काम किए होंगे जिनसे वह परेशान हो गई होगी. ज़रूरी बात ये है कि 2-3 साल तक हम मतभेदों के कारण अलग रहे. अब वो खत्म हो गए हैंय”
कबीर ने आगे कहा, “हमारा रिश्ता अब मज़बूत हो रहा है. यह पिता और बेटी के बीच एक अच्छा रिश्ता है, और मुझे उन सभी चीज़ों पर बहुत गर्व है जो वह कर रही हैं. हमारे बीच बहुत प्यार और सम्मान है.”
]

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

कबीर बेदी की चौथी शादी की वजह से बेटी पूजा संग हुई थी अनबन? बता दें कि पूजा बेदी, कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बेटी हैं. कबीर बेदी ने बाद में परवीन दुसांझ से शादी की थी.वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी चौथी शादी बाप-बेटी के बीच मनमुटाव की वजह थी, तो उन्होंने कहा, “कारण जो भी हो, उस पर बात नहीं करते. परवीन अकेली वजह नहीं थीं. और भी कई वजहें थीं जिनकी वजह से हम अलग हुए, पिता और बेटी के बीच कुछ और मिस अंडरस्टैंडिंग्स थीं, जिनका परवीन से कोई लेना-देना नहीं था. खुशी की बात ये है कि ये सब सुलझ गया है, मुझे पूजा से प्यार है. मुझे परवीन से प्यार है. उन्हें एक ही शहर में रहना और कभी-कभार मिलना अच्छा लगता है. सब ठीक है.”
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Kabir Bedi (@ikabirbedi)

कैसा है कबीर बेदी की चौथी पत्नी संग रिश्ताकबीर बेदी ने अपनी चौथी पत्नी परवीन दुसांज के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “अच्छा रिश्ता है. हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. परवीन का अपना करियर है. वह एक निर्माता हैं जिन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए ‘बैड बॉय बिलियनेयर’ बनाई थी. उनके पास और भी कई प्रोजेक्ट हैं, जिन पर वह काम कर रही हैं. उनका अपना करियर है, पूजा का अपना करियर है.” इस बीच, कबीर बेदी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही इतालवी सीरीज़ ‘संदोकन’ के रीबूट में नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 25: चौथे मंडे फिर घटी ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई, लेकिन ‘रेड 2’ को मात देने से बस रह गई इतनी दूर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment