‘कबीर सिंह’ और ‘टाइटैनिक’ से रिश्तों की अहमियत समझाएगा DU, स्टूडेंट्स पढ़ेंगे ‘नजदीकी रिश्तों को समझना’

by Carbonmedia
()

डिजिटल युग में यूथ अक्सर इमोशनल ट्रॉमा से जूझते हुए नजर आते हैं. ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय 2025-26 शैक्षणिक सत्र से ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए नया ऑप्शनल कोर्स शुरू करने जा रहा है. इस कोर्स का नाम ‘नजदीकी रिश्तों को समझना’ (Negotiating Intimate Relationships) रखा गया है. 
इस कोर्स की शुरुआत विश्वविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग करेगा. गौर करने वाली बात यह है कि यह कोर्स 2023 से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड था, लेकिन अब इसे औपचारिक रूप से ग्रेजुएशन के  सभी छात्रों के लिए शुरू किया जा रहा है. यह चार क्रेडिट का कोर्स है, जिसे किसी भी फैकल्टी के छात्र चुन सकते हैं.
क्यों पड़ी इस कोर्स की जरूरत?
आजकल के समय में सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के ज़रिए रिश्ते तेजी से बनते और बिगड़ते हैं. ऐसे में कई बार छात्र इमोशनल ट्रॉमा से जूझने लगते हैं. विश्वविद्यालय का मानना है कि इस तरह के अकैडमिक मार्गदर्शन से युवाओं में इमोशनल समझदारी और मानसिक मजबूती को बढ़ावा मिलेगा. हाल के वर्षों में कॉलेज छात्रों के बीच टॉक्सिक रिलेशनशिप, मानसिक तनाव और हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसे में यह कोर्स समय की जरूरत बन गया है.
चार यूनिट्स में बांटा गया है यह कोर्स

दोस्ती और करीबी रिश्तों की मनोविज्ञानिक समझ
प्रेम और लैंगिकता से जुड़ी थ्योरीज़ – जैसे कि स्टीर्नबर्ग का ट्राइएंगल लव थ्योरी और टू-फैक्टर थ्योरी
रिश्तों में खतरों की पहचान – जैसे जलन, भावनात्मक नियंत्रण, और हिंसा
स्वस्थ और स्थायी रिश्ते बनाने की स्ट्रैटिजी

इस कोर्स में कैसे होगी पढ़ाई?
हर हफ्ते छात्रों को तीन लेक्चर और एक ट्यूटोरियल करना होगा. इसमें कोई प्रैक्टिकल नहीं होगा, लेकिन ट्यूटोरियल में फिल्म समीक्षाएं, ग्रुप डिस्कशन, सोशल मीडिया का विश्लेषण और डेटिंग कल्चर पर बहस जैसी एक्टिविटी शामिल होंगी. वहीं, ‘कबीर सिंह’ और ‘टाइटैनिक’ जैसी फिल्मों का विश्लेषण करके यह समझने की कोशिश की जाएगी कि सिनेमा में प्रेम और टकराव को कैसे दिखाया गया है.
क्या नया सीखेंगे छात्र?
इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों में इमोशनल इंटेलीजेंस (Emotional Intelligence) को बढ़ाना है. इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कई  चीजें सीखने को मिलेंगी. माना जा रहा है कि इस तरह के कोर्स से स्टूडेंट्स को न सिर्फ अकैडमिक ज्ञान मिलेगा, बल्कि व्यक्तिगत जीवन को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी.
ये बातें सीखेंगे स्टूडेंट्स

रिश्तों की नींव क्या होती है?
टकराव और गलतफहमियों को कैसे संभालें?
सम्मान और समझदारी से कैसे निभाया जाए रिश्ता?

ये भी पढ़ें: Air India के Boeing 787 के फ्लाइट कैप्टन सुमित सभरवाल को कितनी मिलती थी सैलरी? जानें पूरा पैकेज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment