भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कंटोनमेंट पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित चौथे आरोपी को वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल समेत काबू किया है। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान करनजीत सिंह उर्फ करन निवासी गांव कंबोह के रूप में हुई है। 12 मार्च को हरपाल सिंह निवासी गुमटाला ने शिकायत दी थी कि वह सुल्तानविंड रोड से अपने गांव मानांवाला जा रहा था। गुमटाला पहुंचने पर उसने देखा कि साहिल, सुमित, अनमोल, करन, लव सोढ़ी और बिट्टू बइया आपस में बहस कर रहे थे। हरपाल ने साहिल और अनमोल को समझाया कि झगड़ा न करें। तभी अनमोल ने अपने साथियों से कहा कि साहिल को सबक सिखाना है। इसके बाद सभी ने मिलकर साहिल को गालियां दीं और हमला कर दिया। हंगामे के दौरान करन ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किए और एक फायर हरपाल सिंह पर जान से मारने की नीयत से किया। गोली हरपाल के बाएं हिस्से में लगी। वह जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। झगड़े की वजह कबूतरबाजी बताई गई है। साहिल और अनमोल दोनों कबूतर पालते हैं। एक-दूसरे के कबूतर पकड़ने को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। 3 महीने पहले हरपाल ने दोनों के बीच समझौता करवाया था। इसी रंजिश में करन ने हरपाल पर गोली चलाई। थाना कंटोनमेंट में 12 मार्च को केस दर्ज किया गया था। एसीपी शिवदर्शन सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले ही 9 जून को एएसआई जोगा सिंह ने करनजीत सिंह उर्फ करन, रणजीत सिंह उर्फ लव, बलवंत सिंह उर्फ सोढ़ी और अनमोलदीप सिंह उर्फ पाना को गिरफ्तार किया था। 10 जून को चारों को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। 13 जून को रिमांड के दौरान करन ने खुलासा किया कि वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस उसने खैराबाद रोड, नाखा वाला बाग के पास खाली प्लॉट में एक पत्थर के नीचे छिपाकर रखे हैं। पुलिस को साथ लेकर वह मौके पर गया और पिस्टल व कारतूस बरामद करवाए। पुलिस ने बताया कि आरोपी बिट्टू बइया अभी फरार है।
कबूतरबाजी के झगड़े में युवक पर गोली चलाने वाला चौथा आरोपी किया काबू
10
previous post