India vs England 3rd Test Date And Time: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच मेजबान इंग्लैंड ने जीता तो दूसरा टेस्ट मैच मेहमान टीम इंडिया ने. अब फैंस जानना चाह रहे हैं कि तीसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा. यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस दोपहर तीन बजे होगा. अभी किसी भी टीम ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान नहीं किया है.
जानें लंच और टी ब्रेक का समय
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का पहला सेशन दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा. पहला सेशन दो घंटे का होगा. यानी साढ़े तीन बजे मैच शुरू होगा और साढ़े 5 बजे तक खेला जाएगा. फिर लंच होगा. लंच 40 मिनट का होगा. लंच के बाद शाम 6:10 बजे मैच दोबारा शरू होगा. अब दूसरा सेशन भी दो घंटे का होगा. यानी रात 8:10 बजे टी ब्रेक होगा. टी ब्रेक 20 मिनट का होगा. साढ़े 8 बजे मैच दोबारा शुरू होगा. फिर रात 10 बजे दिन का खेल खत्म होगा. अगर बारिश की मैच में खलल डालती है तो फिर समय में बदलाव किया जा सकता है. टेस्ट क्रिकेट के नियम के हिसाब से एक दिन में 90 ओवर का खेल होता है.
कब और कहां देखें लाइव मैच?
भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. टीवी पर मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं. इस टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी.
कब और कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच? नोट कर लीजिए दिन और तारीख
0