कब तक भारत का अपमान करवाएंगे? ट्रंप ने फिर दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी तो प्रमोद तिवारी ने PM मोदी से पूछा

by Carbonmedia
()

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान और सीजफायर के दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी देश का अपमान करवा रहे हैं. मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘पूछिए मोदी जी से कब तक देश का अपमान कराएंगे? एक देश का राष्ट्रपति हमारे देश के प्रधानमंत्री पर, हमारे देश पर, हमारी सरकार पर ये कह रहा है कि उसने कराया सीजफायर और हमारे प्रधानमंत्री जी बोल नहीं रहे हैं. यह शर्मनाक है और दुखद है.’राज्यसभा के अंदर CISF कर्मियों की तैनाती पर जताई नाराजगीइससे पहले राज्यसभा के अंदर CISF कर्मियों की तैनाती पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘यह भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है… जब हमारी महिला सदस्य वेल में जा रही थीं, तो पुरुष सदस्यों (CISF के) ने उन्हें रोक दिया। CISF को मार्शल के रूप में सदन में लाया गया… क्या सांसद आतंकवादी हैं कि उनके खिलाफ वेल में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है?… यह भाजपा की फासीवादी विचारधारा को दर्शाता है… लोकतंत्र की हत्या की जा रही है… हम इसकी निंदा करते हैं…’

#WATCH | Delhi | On US President Trump saying he will substantially raise tariffs on India over Russian oil purchases, Congress MP Pramod Tiwari says, “PM Modi should be asked till when will he let them insult our country? The president of a country says that he did the… pic.twitter.com/zKAlVygpqW
— ANI (@ANI) August 5, 2025

इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा में उपस्थित होने, लेकिन राज्यसभा में जवाब न देने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.तिवारी ने अमेरिका की ओर से लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि इसका असर भारत के ऑटोमोबाइल, मोबाइल, कपड़ा, और दवा उद्योगों पर पड़ेगा. उन्होंने इसे इन उद्योगों के लिए बड़ा झटका बताया.देश के व्यापारियों के हितों की रक्षा करना चाहता है इंडिया ब्लॉकउन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक देश के व्यापारियों और लघु-मध्यम उद्योगों के हितों की रक्षा करना चाहता है. भाकपा-माले सांसद राजा राम सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारत की व्यापार नीति और विदेश नीति अमेरिका के सामने लगातार कमजोर पड़ रही है. सिंह ने इसे अमेरिका द्वारा भारत पर बढ़ते दबाव का हिस्सा बताया, जिसमें अमेरिका यह परख रहा है कि भारत सरकार कितना दबाव सहन कर सकती है.उन्होंने चिंता जताई थी कि इस टैरिफ से भारतीय किसानों की स्थिति खराब होगी और डर है कि इससे किसानों की आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका इस ट्रेड डील के जरिए अपने मुनाफे को प्राथमिकता दे रहा है, जिसका नुकसान भारत को उठाना पड़ रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment