कभी गाना चोरी करने का लगा आरोप, कभी बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जानें- अहान-अनीत की ‘सैयारा कब-कब सुर्खियों में छाई?

by Carbonmedia
()

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. इस फिल्म को दर्शको से खूब प्यार मिल रहा है और ये जमकर कमाई भी कर रही है. इसी के साथ ‘सैयारा’ डेब्यूटेंट अहान पांडे और अनीत पड्डा की किस्मत भी चमक गई है और वे रातोंरात स्टार बना गए हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’  कब-कब सुर्खियों में छाई है.
ओपनिंग डे पर ‘सैयारा’ ने मचाया दिया था धमालम्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और रिलीज के पहले दिन ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना लिया था. ये ना केवल मोहित सूरी की सबसे ड़ी ओपनपर बनी बल्कि ये डेब्यूटेंट स्टार्स की भी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘सैयारा’  ने 21.5 करोड़ से खाता खोला था.
बड़े-बड़े स्टार्स ने ‘सैयारा’ की तारीफ़ की’सैयारा’ ने  दर्शकों का ही दिल नहीं जीता बल्कि फिल्म को इंडस्ट्री के दिग्गजों ने भी खूब सराहा. आलिया भट्ट, आमिर खान, रणवीर सिंह, अनुपम खेर और वरुण धवन जैसे कलाकारों और फिल्म मेकर्स सिद्धार्थ आनंद और सुभाष घई समेत कई अन्य लोगों ने ‘सैयारा’ पर दिल खोलकर प्यार बरसाया और न्यू कमर अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की.

‘सैयारा’ को लेकर फैंस का रिएक्शन’सैयारा’ की रिलीज़ के बाद, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिनमें सिनेमाघरों में रोते हुए युवाओं की वीडियो और तस्वीरें सामने आईं. ‘सैयारा’ के क्रेज का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कई फैन तो बीमार होने के बावजू फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंचे थे.  दीवार पर लगी अहान की तस्वीर को केक खिलाते हुए एक फैन का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ. यहां तक कि अभिनेता ने भी उनके पोस्ट का जवाब दिया. फैंस को एक्टर का ये जेस्चर दिल को भा गया था.

‘सैयारा’ गाने पर लगे चोरी के आरोप’सैयारा’ के टाइटल ट्रैक पर वन डायरेक्शन के ‘नाइट चेंजेस’ और जुबिन नौटियाल के ‘हमनवा मेरे’ से कॉपी किए जाने का आरोप लगाया गया था. वहीं इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में तनिष्क ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं जो भी करूं, लोगों के पास कहने के लिए कुछ न कुछ ज़रूर होगा क्योंकि उनके पास (करने के लिए कुछ बेहतर) है ही नहीं.”
म्यूजिशियन ने आगे कहा कि हर कोई उन्हें नीचा दिखाने के मौके तलाशता रहता है. उन्होंने आगे कहा, “तुलना की बात करें तो, अगर आप धुन देखें, तो कॉर्ड्स एक जैसे ही हैं. ए माइनर स्केल में लगभग 3-4 कॉर्ड्स होते हैं, लेकिन हर धुन की एक अलग आत्मा होती है. इसका मतलब यह नहीं कि कुछ चुराया गया है। अगर आप ऐसा कर भी लें, तो भी उसे हिट बनाना वाकई मुश्किल है.”

‘सैयारा’ ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया’सैयारा’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. अब तक इसने 271.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सैकनिल्क के अनुसार, शुक्रवार तक यह फिल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. ग्लोबली इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं 1 अगस्त से, यह फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ से भिड़ने वाली है.
ये भी पढ़ें:-‘परिणीता’ के लिए नाक की सर्जरी कराने की मिली थी सलाह, विद्या बालन का खुलासा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment