कभी नहीं सुना होगा ऐसा प्रमोशन, पाकिस्तान टीम का 50 प्रतिशत इंक्रीमेंट; लेकिन बाबर आजम के हाथ कुछ नहीं लगा

by Carbonmedia
()

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया है, लेकिन ये सैलरी केवल महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की बढ़ाई जा रही है. वहीं मेन्स क्रिकेट टीम की सैलरी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की सैलरी में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ये नई सैलरी 1 जुलाई 2025 से मिलनी शुरू होगी और ये कॉन्ट्रेक्ट 30 जून 2026 तक के लिए जारी रहेगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेट की ए से ई तक कैटेगरी में 20 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया है. महिला क्रिकेट टीम की ए कैटेगरी में कप्तान फातिमा सना, विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली और ऑलराउंडर सिदरा अमीन पहले से शामिल थीं, लेकिन अब इस कैटेगरी में बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज सादिया इकबाल को भी शामिल किया गया है.

कैटेगरी A: फातिमा सना, मुनीबा अली, सिदरा अमीन और सादिया इकबाल.
कैटेगरी B: आलिया रियाज, डायना बेग और नाशरा संधू.
कैटेगरी C: रमीन शमीम.
कैटेगरी D: गुल फिरोजा, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह, नाजिहा अल्वी, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, वाहीदा अख्तर, सदाफ शमास, तुबा हसन और उम्म-ए-हानी.
कैटेगरी E: शवाल जुल्फिकार और ईमान फातिमा.

भारत-पाकिस्तान मैच
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मैच चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों टीमों के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. कई लोग पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का विरोध कर रहे हैं. वहीं कई लोग चाहते हैं कि ये मुकाबला हो. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस मैच को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है. संसद में भी इस बात का जिक्र हो चुका है कि पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. लेकिन अगर टीम इंडिया ये मैच खेलने से पीछे हट जाती है तो आईसीसी रैंकिंग्स में देश को बड़ा नुकसान हो सकता है, जिस वजह से ओलंपिक में भारत की जगह पाकिस्तान क्वालीफाई कर सकता है.
यह भी पढ़ें
नहीं होगा IND vs PAK मैच, एशिया कप से हटी पाकिस्तान हॉकी टीम; इंडिया ने दूसरे देश को भेजा न्यौता- रिपोर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment